spot_img
Thursday, July 10, 2025
Homeबिहारमोतिहारीइनामी महिला स्मैक तस्कर पथली खातून ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, अब...

इनामी महिला स्मैक तस्कर पथली खातून ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, अब तक 200 से अधिक गिरफ्तार

-

Motihari| East Camparan| Latest news रक्सौल| अनिल कुमार|

पूर्वी चम्पारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने नेपाल सीमा से जुड़े इलाकों में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है। इस अभियान की वजह से एक-एक करके नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। अब तक 200 से अधिक नारकोटिक्स तस्कर दबोचे जा चुके हैं। कई पुराने अपराधी भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

इसी क्रम में हरैया थाना क्षेत्र की चर्चित महिला स्मैक तस्कर पथली खातून उर्फ अनवरी खातून ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह 2024 से फरार चल रही थी। उसके खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया-

“पथली खातून नेपाल सीमा से सटे इलाके में सक्रिय स्मैक तस्कर के रूप में जानी जाती थी। महिला होने के बावजूद वह बड़ी तस्करों में शामिल थी। पुलिस की लगातार दबिश और एसपी के सख्त निर्देशों के कारण उसे आखिरकार आत्मसमर्पण करना पड़ा।”

अब तक की कार्रवाई में
एसपी स्वर्ण प्रभात के विशेष अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इस सख्ती के कारण कई तस्कर इलाके से भाग चुके हैं

पथली खातून का आत्मसमर्पण पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इससे सीमावर्ती इलाकों में नशा तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब बाकी फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान और तेज कर रही है।

(Caption – 15 हजार की इनामी महिला स्मैक तस्कर पथली खातून, फाइल फोटो)

Motihari | Raxaul|Rewarded Female Smack Smuggler Pathli Khatoon Surrenders in Court; Over 200 Narcotics Smugglers Arrested So Far

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts