बेतिया|अवधेश शर्मा|
ऑनलाइन माध्यम से हुआ शिलान्यास-
पश्चिम चंपारण:
20 मई 2025 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत पश्चिम चंपारण जिले में कुल 22.81 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 23 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCo) द्वारा किया जाएगा।
समाहरणालय सभागार में हुआ लाइव प्रसारण-
मुख्यमंत्री द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बेतिया स्थित समाहरणालय सभागार में किया गया, जहां जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद-
इस विशेष अवसर पर जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से विधायक राम सिंह, विधायक उमाकांत सिंह, विधायक रश्मि वर्मा, और विधान पार्षद भीष्म सहनी शामिल रहे। इसके अलावा नगर निकायों के मुख्य पार्षद व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी-
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, तथा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
निष्कर्ष-
मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह पहल शहरी विकास को नई दिशा देने वाला कदम है। इन योजनाओं के पूरा होने पर जिले के शहरी क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाएं बेहतर होंगी और नागरिकों को सुविधाजनक जीवन जीने में सहायता मिलेगी।