मोबाइल बंद करने वाले कॉल या मैसेज TRAI की ओर से नहीं: संचार मंत्रालय
TRAI ने दी चेतावनी
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने साफ किया है कि वह ग्राहकों से मोबाइल नंबर बंद करने के बारे में कोई कॉल या मैसेज नहीं करता। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कुछ जालसाज खुद को TRAI अधिकारी बताकर लोगों को कॉल या मैसेज कर रहे हैं।
जालसाजों की चाल – डराकर पैसे वसूलने की कोशिश
इन जालसाजों का दावा होता है कि ग्राहक का मोबाइल नंबर किसी अवैध गतिविधि में शामिल है और जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद वे पैसे वसूलने की कोशिश करते हैं। संचार मंत्रालय ने बताया कि TRAI ने किसी भी थर्ड पार्टी एजेंसी को इस तरह के कॉल या मैसेज भेजने की अनुमति नहीं दी है।
ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज पर न दें ध्यान
मंत्रालय ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को ऐसा कोई कॉल या मैसेज मिले, जिसमें TRAI के नाम से मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दी जाए, तो उसे फर्जी समझा जाए और नजरअंदाज किया जाए।
शिकायत कहां करें?
अगर किसी को ऐसा संदेहास्पद कॉल या मैसेज मिले, तो वह संचार साथी पोर्टल के चक्षु सुविधा पर इसकी रिपोर्ट कर सकता है। यह पोर्टल इस लिंक पर उपलब्ध है:
https://sancharsaathi.gov.in/sfc/
अगर साइबर ठगी हो चुकी हो, तो इसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके या वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर दर्ज कर सकते हैं।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
संचार मंत्रालय ने आमजन से अपील की है कि ऐसे फर्जी कॉल्स और मैसेज से सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी साझा न करें।