spot_img
Thursday, July 10, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन को अपहरण की धमकी

रक्सौल, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन को अपहरण की धमकी

-


Motihari Latest News| Nepal Boarder |Raxaul|अनिल कुमार|

अज्ञात व्यक्ति ने दी धमकी-

रक्सौल, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर अपहरण की धमकी दी। धमकी में कहा गया कि यदि एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दी गयी तो उन्हें रक्सौल से उठवा लिया जाएगा।


एनओसी के लिए आया युवक-

  • लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के सेमरी गांव में बना एक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन तैयार हो गया है।
  • एक युवक अस्पताल में एनओसी लेने आया
  • उसने खुद को संवेदक (ठेकेदार) बताया, लेकिन उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था
  • डॉ. राजीव ने उसे कहा कि वह जरूरी कागजात के साथ दोबारा आए

फोन पर धमकी-

  • युवक बाहर जाकर किसी को फोन किया और फिर डॉ. राजीव को एक फोन पकड़ाया
  • फोन पर मौजूद व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि एनओसी नहीं मिली तो उन्हें अगवा कर लिया जाएगा

प्रशासन को दी जानकारी-

  • डॉ. राजीव ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी (DM) और सिविल सर्जन (CS) को दी
  • उन्होंने कहा कि सरकारी प्रक्रिया नियमों के अनुसार ही होगी और किसी दबाव में आकर एनओसी नहीं दी जाएगी

जांच में जुटा प्रशासन-

  • प्रशासन मामले की जांच कर रहा है
  • धमकी देने वाले की पहचान और मंशा का पता लगाने के लिए कार्रवाई जारी है

डॉक्टरों में चिंता का माहौल-

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों में डर और चिंता का माहौल बन गया है


Caption-अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार


Motihari | Raxaul: Sub-Divisional Hospital Deputy Superintendent Dr. Rajeev Ranjan receives kidnapping threat

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts