पिपरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने की Seized, Accused की तलाश जारी
रक्सौल। अनिल कुमार।
दरपा थाना पुलिस ने मंगलवार को पिपरा गांव में छापेमारी कर एक अवैध एकनाली बंदूक बरामद की। हालांकि, पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही घर का मालिक मौके से फरार हो गया।
दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि
पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपरा गांव निवासी राम इकबाल साह के घर में अवैध आग्नेयास्त्र रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उनके घर पर छापेमारी की, जहां से एक एकनाली बंदूक जब्त की गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही राम इकबाल साह और उनके परिवार के अन्य सदस्य फरार हो गए।
थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बंदूक कहां से लाई गई थी और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
Caption – दरपा पुलिस द्वारा जब्त की गयी अवैध एकनाली बंदूक। photo- DeshVani.
Darpa Police Seized Illegal Single-Barrelled Gun, Accused Absconding
Seized during a raid in Pipra village, search for the accused continues.