spot_img
Thursday, March 27, 2025
spot_img
HomeBreakingनौतन, बैरिया व जगदीशपुर में पुलिस की कार्रवाई, आर्केस्ट्रा की 16 किशोरियां...

नौतन, बैरिया व जगदीशपुर में पुलिस की कार्रवाई, आर्केस्ट्रा की 16 किशोरियां व 10 किशोर मुक्त

-

चम्पारण रेंज के डीआईजी के आदेश पर हुई छापेमारी।

अवधेश शर्मा।

बेतिया: पश्चिमी चम्पारण के नौतन, बैरिया और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों में 21 फरवरी की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर 16 किशोरियों और 10 किशोरों को मुक्त कराया। चम्पारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय के आदेश पर यह कार्रवाई मिशन मुक्ति फाउंडेशन की शिकायत के आधार पर की गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 विवेक दीप के नेतृत्व में गठित टीम ने अहले सुबह करीब 3:00 बजे कई स्थानों पर छापा मारा।

पुलिस के अनुसार, ये सभी किशोर और किशोरियां विभिन्न स्थानों पर ऑर्केस्ट्रा से जुड़े हुए थे। बरामद किए गए सभी बच्चों की पहचान और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:

  • विवेक दीप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, बेतिया
  • सपना रानी, पुलिस उपाधीक्षक, बेतिया
  • सुधा कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना, बेतिया
  • खुश्बु कुमारी, परि. पु.अ.नि., नगर थाना, बेतिया
  • कुमारी पार्वती यादव, परि. पु.अ.नि., मुफस्सिल थाना, बेतिया
  • अंजना कुमारी, परि. पु.अ.नि., मुफस्सिल थाना, बेतिया
  • विकाश कुमार साह, पु.अ.नि., नगर थाना, बेतिया
  • मनीष बंशल, पु.अ.नि., नगर थाना, बेतिया

पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित कानूनी कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts