रक्सौल। अनिल कुमार।
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार देर शाम रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कुंभ स्नान के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष निर्देश दिए।
यात्रियों की सुविधा के लिए की गई विशेष व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया कि कुंभ स्नान को लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रक्सौल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया है, ताकि यात्रियों को ठहरने में किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही टिकट काउंटरों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जिससे टिकट खरीदने में कोई दिक्कत न हो।
प्रयागराज के लिए चलाई गईं विशेष ट्रेनें
डीआरएम श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कुंभ स्नान के लिए रक्सौल से बीते 10 दिनों में 15 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई गई हैं। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। डीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम दिन-रात तैनात है।
निरीक्षण के दौरान टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, रेलवे परिसर में बने पंडाल, वेटिंग एरिया, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान आरपीएफ डीसीआई संजय शर्मा, जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान रेलवे नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की स्थिति में स्टेशन प्रशासन से संपर्क करें।
(फोटो – रक्सौल स्टेशन पहुंचे डीआरएम, कुंभ स्नान के यात्रियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था)