देशवाणी
बेतिया/ बगहा/ मैनाटाड़| पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बिना अनुज्ञप्ति की दवा दुकान पर औषधि विभाग की चार सदस्यीय टीम ने छापेमारी कर औषधियों को ज़ब्त किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ के सामने बिना अनुज्ञप्ति के संचालित इस दवा दुकान के संचालक रितेश कुमार (पिता – भगराशन पासवान) हैं।
इस संबंध में सहायक औषधि नियंत्रक सुषमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना लाइसेंस की दवा दुकान संचालन की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। इसके तहत चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसमें औषधि निरीक्षक सतीश कुमार, नागेंद्र प्रसाद, कन्हैया सिंह और सतीश सिंह शामिल रहे।