छपवा- बेतिया पथ में स्कॉर्पियो रेलिंग से टकरायी, परखच्चे उड़े।
Bettiah/ Majhauliya | अनिल कुमार।
प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे रक्सौल निवासी एक मोबाइल व्यवसायी परिवार की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी। इस हादसे में 68 वर्षीय मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 727 पर गुरुवार सुबह में घटी जब अमवा मन की चहारदिवारी/रेलिंग में उक्त स्कॉर्पियो टकरा गयी। टक्कर इतनी जोर से हुई कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये।

घायलों में वाहन चालक शनि कुमार और उनकी भाभी आभा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है।
रेलिंग से टकराई गाड़ी, परखच्चे उड़े
घटना छपवा-बेतिया रोड पर अमवा मन के पास हुई, जब परिवार का चार पहिया वाहन रेलिंग से टकरा गया। हादसे के समय वाहन में रक्सौल के पुराना एक्सचेंज रोड निवासी मोबाइल व्यवसायी राजकुमार गुप्ता की पत्नी मीरा देवी, सोनू साह, पूजा साह, सलोनी, शनि गुप्ता और आभा देवी सवार थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और रक्सौल निवासी व्यवसायी की पत्नी मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों में सोनू साह, पूजा साह और सलोनी के पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं। इनका इलाज रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं, मृतका मीरा देवी के पुत्र बिक्की गुप्ता ने बताया कि पूरा परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था और घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घायलों का इलाज जारी
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यात्रा बनी काल, डॉक्टरों ने बताया नाजुक
डॉक्टरों के अनुसार, शनि गुप्ता और आभा देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, अन्य घायलों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज रक्सौल में जारी है।
यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना एक बार फिर यातायात नियमों के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को दर्शाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
(फोटो – प्रयागराज स्नान कर लौट रहे परिवार की सड़क दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी)