Motihari|हरसिद्धि | संवाददाता|
हरसिद्धि में गांजा तस्कर के घर छापेमारी: ₹1.5 लाख का गांजा और ₹1.48 लाख नकद जब्त
गांजा कारोबार का पर्दाफ़ाश, एक महिला गिरफ़्तार-
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नापुर रंजिता के वार्ड नंबर-15 में, पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में, पुलिस ने एक घर से 1.350 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाज़ार में अनुमानित क़ीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त, मौके से लगभग ₹1,48,000 की नक़द और पाँच मोबाइल फोन भी जब्त किये गये।
मुख्य अभियुक्त प्रभावती देवी पुलिस की गिरफ़्त में-
पुलिस ने घटनास्थल से घर की मालकिन प्रभावती देवी (सुखराम सिंह की पत्नी) को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया। शुरुआती जाँच में थाना प्रभारी सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने पुष्टि की है कि प्रभावती देवी ही इस अवैध गांजा कारोबार का संचालन कर रही थीं। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।
ग्राहकों और सप्लायरों से संपर्क के लिए इस्तेमाल होते थे मोबाइल फ़ोन-
बरामद किये गये पाँच मोबाइल फ़ोन को लेकर पुलिस का मानना है कि इनका उपयोग गांजा के ग्राहकों और सप्लायरों से संपर्क बनाने के लिए किया जाता था। अब पुलिस इन फ़ोन और जब्त की गयी नक़द राशि के स्रोत की जाँच कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
पुलिस की सख़्ती: नशे के कारोबारियों पर लगातार होगी कार्रवाई-
थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने सख्त लहजे में कहा है-
“नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाएगा। बताया- पुलिस की एक विशेष टीम, जिसमें अपर थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी और दरोगा अविनाश कुमार शामिल थे, ने इस सफल छापेमारी को अंजाम दिया।”
पुलिस इस अवैध व्यापार से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है और आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया है।
Motihari Raid on Ganja Smuggler’s House in Harsiddhi: ₹1.5 Lakh Worth of Ganja and ₹1.48 Lakh Cash Recovered
Motihari, Harsiddhi, Raid at House, Rs 1.5 Lakh Worth Ganja, Rs 1.48 Lakh Cash seized, arrested woman,











