चांदमारी चौक पर 26 जून 2024 को गोली मार हुई थी हत्या।
Motihari|East Champaran CrimeNews by निखिल विजय सिंह।
मोतिहारी। शहर के चांदमारी चौक स्थित सोसाइटी ऑफिस के सामने 26 जून 2024 को जिप सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फरार चल रहे फुलवार दक्षिणी पंचायत के मुखिया हनुमान दूबे ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उन्होंने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) पुनित कुमार तिवारी के समक्ष सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जमानत याचिका खारिज, पुलिस करेगी रिमांड पर पूछताछ
मुखिया हनुमान दूबे की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी, लेकिन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे खारिज कर दिया। पुलिस ने बताया कि हनुमान दूबे से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हत्याकांड की गहन जांच जारी है और अपराध में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
हत्या के बाद जांच में खुलासा, अपराधियों के मोबाइल ने खोला राज
घटना के बाद मृतक के भाई विजय यादव ने नगर थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को मौके से अपराधियों के मोबाइल मिले, जिससे हत्या में शामिल लोगों की पहचान उजागर हुई।
मुखिया सहित अब तक सात आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
सुरेश यादव हत्याकांड में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह बदमाशों—हरिशंकर पासवान, सुदामा सहनी, अविनाश कुमार पासवान, रमेश महतो, लक्की कुमार और अशोक यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब मुखिया हनुमान दूबे ने सरेंडर कर दिया है। हालांकि, उनका भतीजा दिलरंजन दूबे अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
तुरकौलिया चिलरांव नरसंहार में भी जेल जा चुके हैं हनुमान दूबे
हनुमान दूबे का नाम पूर्व में हुए तुरकौलिया के चिलरांव नरसंहार में भी आया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। खास बात यह है कि जेल में रहते हुए उन्होंने मुखिया का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी। चिलरांव कांड के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।
(रिपोर्ट: मोतिहारी ब्यूरो)