मोतिहारी | देश वाणी संवाददाता।
पूर्वी चम्पारण के मलाही थाना क्षेत्र के होरीलछपरा गांव निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी अशोक कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर उनकी लाइसेंसी रायफल छीन लेने का मामला सामने आया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
हमले के दौरान मची अफरातफरी
अशोक कुमार सिंह ने आवेदन में बताया कि वह 23 मार्च को अपनी चिमनी से शाम के समय घर लौट रहे थे। रास्ते में नहर पुल के पास 7-10 लोग घात लगाकर हथियारों के साथ बैठे थे। जैसे ही वे वहां पहुंचे, उन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आकर उन्हें बचाया।
वीडियो बनाकर किया वायरल
हमलावरों ने मारपीट के दौरान वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद अशोक कुमार सिंह ने मलाही थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
थाना अध्यक्ष ने मांगी रायफल और कारतूस
आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि थाना अध्यक्ष ने उनकी लाइसेंसी रायफल, कारतूस और खोखा की मांग की। उन्होंने सभी सामान थाना अध्यक्ष को सौंप दिया, जिसके बाद एक फॉर्म और सादे कागज पर उनके हस्ताक्षर लेकर रायफल जब्त कर ली गई।
एफआईआर दर्ज नहीं, गिरफ्तारी की झूठी खबर फैली
अब तक उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। वहीं, एक चैनल पर यह खबर भी चलाई गई कि उनकी गिरफ्तारी हो गई है, जबकि यह गलत है।
न्याय की गुहार
व्यवसायी अशोक कुमार सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रायफल मुक्त करने और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।