गायघाट चौक पर हुई थी दिनदहाड़े फायरिंग
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक पर 30 मार्च को हार्डवेयर व्यवसाई कामता मिश्र पर दिनदहाड़े हमला करनेवाले अपराधियों की पहचान बताने वालों के लिए 10 हज़ार रुपये इनाम की घोषणा की गयी है। मोतिहारी एसपी ने इनाम की घोषणा करते हुए आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
गायघाट बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को रविवार 30 मार्च को दिन-दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी। गोली उनकी गर्दन में लगी है। जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना को अंजाम देने में तीन अपराधी शामिल थे। जो एक ही अपाचे बाइक पर सवार थे।
ने दुकान में घुसकर फायरिंग की थी। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उज्जैन लोहियार के रहने वाले हैं जख्मी व्यवसाई
घायल व्यवसाई कामता मिश्र, उज्जैन लोहियार के निवासी हैं और वर्तमान में पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद उन्होंने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। हालांकि अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की तस्वीरें सार्वजनिक
पुलिस ने जांच के दौरान अपराधियों की सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं। अपराधी तीन की संख्या में थे और काले रंग की बाइक से गायघाट घटुली से मानोबारी होते हुए फरार हो गए थे।
गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित
गिरफ्तारी में हो रही देरी को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने अब हमलावरों की गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधियों की पहचान बताने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।