सिवान के पचलखी गांव में हुई गोलीबारी; घटनास्थल से दो खोखा बरामद, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
रिपोर्ट:
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 11 अप्रैल ::
सिवान जिला अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव में नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पर हुई गोलीबारी की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर (SI) मुन्नी कुमारी को सौंपा गया है। थाना अध्यक्ष ने SI मुन्नी कुमारी के साथ सहायक अवर निरीक्षक (PSI) धीरज कुमार और सशस्त्र बल को घटनास्थल पर भेजा, जहां सत्यापन के दौरान दो गोली के खोखे बरामद हुए।
घटना में घायल नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को कंधे में गोली लगी थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया। थाना अध्यक्ष ने पीड़ित के फर्दब्यान और घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मामले की आगे की जांच SI मुन्नी कुमारी को सौंपी है।
सूत्रों के अनुसार, करीब 60 वर्षीय नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जो पचलखी गांव निवासी हैं और सिवान रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब के पद पर कार्यरत हैं, 25 मार्च की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जोगीर स्थान के पास अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी का शिकार हुए। एक गोली उनके कंधे में लगी जबकि हमलावरों ने और भी गोलियां चलाईं, लेकिन नागेन्द्र किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे।
पीड़ित ने नौतन थाना में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कई लोगों को नामजद किया है। सभी आरोपित पचलखी गांव के ही निवासी बताए गए हैं। हालांकि एफआईआर में आरोपितों के नाम, उम्र और पता स्पष्ट रूप से दर्ज होने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मामले की जांच बहुत धीमी गति से चल रही है।