पचपकड़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई–
मोतिहारी जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के सपही गांव में बीती रात पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये गये। मौके से गांव निवासी मोहम्मद हसनैन, पिता शेख वहीदुल हक को गिरफ्तार किया गया। बरामद हथियारों में मेड इन इटली निर्मित बंदूक और उच्च क्षमता वाले कारतूस शामिल हैं। इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
क्या-क्या हथियार बरामद हुए-
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में हसनैन के घर से निम्नलिखित वस्तुएं मिलीं-
- बिना लाइसेंस की दो डबल बैरल बंदूक (एक मेड इन इटली निर्मित)
- 36 कारतूस, जिन पर हाई वेलोसिटी 70 एमएम सुपर मेगना मेड इन इंडिया लिखा हुआ
- चिड़िया मारने वाली तीन गन
- पिलेट्स (छर्रे)
- एक टेलिस्कोप
इसके अलावा पुलिस ने हसनैन से जुड़े पांच अन्य लोगों के हथियार लाइसेंस की भी जांच शुरू कर दी है। सभी बरामद हथियारों को थाने लाकर कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त किया गया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद हसनैन का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई मामलों में आरोपित रह चुका है। अब पुलिस पुराने मामलों की समीक्षा कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन हथियारों का उपयोग किन अपराधों में किया गया। सूत्रों के अनुसार, हसनैन और उसका नेटवर्क अन्य आपराधिक गिरोहों से भी जुड़ा हो सकता है। इस मामले को वरीय अधिकारी खुद मॉनिटर कर रहे हैं।
ग्रामीणों में दहशत और चर्चा-
इस छापेमारी और हथियारों की बरामदगी से गांव और आसपास के इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सपही गांव अब तक शांत माना जाता था, लेकिन इस बड़ी बरामदगी ने इलाके में दहशत और चर्चा दोनों बढ़ा दी है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी-
पुलिस ने हथियारों और कारतूस की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि हथियार कहां से आए और किन गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Motihari | Seizure of Large Cache of Illegal Arms at Village Sapahi under Pachpakri, East champaran ; Father-Son Duo Arrested
Motihari, Large Cache Illegal Arms, seized, Pachpakri, East Champaran, Father-Son Duo Arrested,