Motihari | हरसिद्धि संवाददाता|
अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति जारी-
पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले में पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 12 सितंबर 2025 को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव में की गई विशेष छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी। इस दौरान कुख्यात अपराधी एवं मुखिया पति कमरुद्दीन अंसारी और उनकी पत्नी, मौजूदा मुखिया फरजाना अंसारी को भारी मात्रा में हथियारों और आपराधिक सामग्री के साथ धर दबोचा गया।
सूचना पर संगठित छापेमारी-
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर हरसिद्धि थाना क्षेत्र में संगठित तरीके से छापेमारी की गयी। इस अभियान में सरिसवा गांव को निशाना बनाया गया, जहां दोनों को गिरफ्तार किया गया।
भारी मात्रा में हथियारों जब्त-
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार और आपराधिक सामग्री जब्त की। बरामदगी में शामिल हैं –
- 01 लोकल मैड कारबाइन
- 07 मैगजीन
- 01 रिवाल्वर
- 04 लोकल मेड पिस्टल
- 01 रायफल
- 110 कारतूस
- 01 लाइसेंसी रायफल
- 05 पाउच
- 02 मोटरसाइकिल
- चाकू, खंजर समेत अन्य आपराधिक सामान
कमरुद्दीन अंसारी का आपराधिक इतिहास-
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी कमरुद्दीन अंसारी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 21 मामले दर्ज हैं। ये मामले हरसिद्धि, तुरकौलिया, गोविंदगंज, पिपरा, कोटवा और नगर थाना क्षेत्रों में पंजीकृत हैं।
प्रशासन का सख्त संदेश-
इस गिरफ़्तारी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जिला और थाना स्तर पर अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सख्ती से लागू है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
Motihari | Zero Tolerance Policy Against Crime Continues – Mukhia and Her Husband Arrested with Huge Cache of Arms in Harsiddhi, Motihari