तेजी से फैली आग, कई मवेशियों की मौत
रक्सौल। अनिल कुमार। जोकियारी पंचायत के शीतलपुर गांव में सोमवार को भीषण अगलगी में पांच से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस भयावह आग में घरों के साथ-साथ कई मवेशी भी जिंदा जल गए।
अलाव से उठी चिंगारी बनी अग्निकांड का कारण
ग्रामीणों के अनुसार, आग पशुशाला में जलाए गए अलाव से फैली, जिसे मच्छरों से बचाव के लिए जलाया गया था। चिंगारी उठने के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कई घर इसकी चपेट में आ गए।
गांव में मची अफरातफरी, दमकल ने पाया काबू
आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपनी ओर से आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हालात बिगड़ते देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
परिवार हुए बेघर, प्रशासन ने किया मुआवजे का आश्वासन
इस अग्निकांड में कई परिवार बेघर हो गए हैं, वहीं मवेशियों की भी जान चली गई। अगलगी में जलकर मरने वाले मवेशियों में भैंस और बकरियां शामिल हैं।
प्रशासन ने शुरू किया क्षति का आकलन
घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी शेखर राज ने घटनास्थल पर कर्मियों को भेजा और क्षति का आकलन शुरू किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगा।
ग्रामीणों की मुआवजे की मांग, राहत कार्य जारी
ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है, और पीड़ित परिवारों को अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।