1 से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन, 31 मई को रिज़ल्ट।
पटना| इंटर वार्षिक परीक्षा फेल व परीक्षा से वंचित छात्र विशेष परीक्षा के लिए 1 से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
परीक्षा के परिणाम 31 मई तक प्रकाशित कर दिया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण और परीक्षा से वंचित रह गए छात्र 1 से 8 अप्रैल तक विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित होगी और 31 मई तक इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
Special Examination for Unsuccessful and Absent Students of Inter Annual Exam
Online Applications from April 1 to 8, Results in May
Bihar School Examination Board (BSEB) Chairman Anand Kishor announced that students who failed or missed the Inter annual exam can apply online for the special examination from April 1 to 8.
He further stated that the special examination will be conducted in April-May, and the results will be declared by May 31.