जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 26 जनवरी ::
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन और दिव्य रश्मि मासिक पत्रिका ने 76वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के चांदपुर बेला स्थित दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन और दिव्य रश्मि मासिक पत्रिका सह न्यूज पोर्टल ने हर्षोल्लास पूर्वक झंडोतोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया।
झंडोतोलन दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के सदस्य एवं दिव्य रश्मि मासिक पत्रिका के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुमार रंजन ने किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सुरेन्द्र कुमार रंजन ने गणतंत्र दिवस पर भारत का संविधान लागू होने के संदर्भ में अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया।
झंडारोहण और राष्ट्रगान के उपरांत समय दिव्य रश्मि मासिक पत्रिका के सम्पादक सह दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि
देश के सभी लोगों को 15 अगस्त को देश की आजादी पर स्वतंत्रता दिवस और देश का अपना संविधान लागू होने पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन करना चाहिए। यह दोनों दिन भारत देश का महापर्व है।
उन्होंने दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन, दिव्य रश्मि मासिक पत्रिका और दिव्य रश्मि पोर्टल के संदर्भ में भी प्रकाश डाला।
मासिक पत्रिका के उप संपादक सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि
दिव्य रश्मि पत्रिका धार्मिक तथ्यों से ओत प्रोत रहता है, वहीं दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य जांच, शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों को चलाया जा रहा है।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जे के सिन्हा, पत्रकार पियूष रंजन, छायाकार पप्पू सिंह सहित दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के सदस्यगण तथा दिव्य रश्मि मासिक पत्रिका एवं दिव्य रश्मि पोर्टल के पत्रकार उपस्थित थे।
Divya Jirnodhar Foundation and Divya Rashmi Monthly Magazine Hoist the Flag on Republic Day Patna Photo- DeshVani
———