गांधी मैदान से जय भीम पदयात्रा की शुरुआत
जितेन्द्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट।
पटना। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘जय भीम पदयात्रा’ के शुभारंभ के मौके पर युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनएसएस, एनसीसी और भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलें और देश के संविधान से प्रेरणा लें।

“युवाओं को कर्तव्यपालन करना चाहिए और समानता, न्याय व बंधुत्व के सिद्धांतों पर कार्य करना चाहिए,” — डॉ. मांडविया
प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ का उल्लेख
डॉ. मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पंच प्रण’ के जरिए विकसित भारत का मार्ग बताया है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करने और भारत की विरासत पर गर्व करने की बात कही।
‘माई भारत’ प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे युवा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के तहत एक लाख युवा नेताओं को जोड़ने का अभियान चल रहा है। ‘माई भारत’ प्लेटफॉर्म से अब तक लगभग पौने दो करोड़ युवा जुड़ चुके हैं। यह मंच न केवल सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन करता है, बल्कि भागीदारी और समानता की भावना को भी मजबूत करता है।

5,000 स्थानों पर आयोजित हुई जय भीम यात्रा
बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर देशभर में 5,000 स्थानों पर ‘जय भीम यात्रा’ आयोजित की गई। यह पदयात्रा संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे आयोजनों का हिस्सा है। पटना में यह यात्रा गांधी मैदान से शुरू होकर जेपी गोलंबर, डाकबंगला चौराहा होते हुए हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक पहुंची।
डॉ. मांडविया ने यहां स्वच्छता अभियान में भाग लिया और युवाओं से संवाद भी किया।
छह हजार स्वयंसेवकों की भागीदारी
इस पदयात्रा में करीब 6,000 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित एनडीए के कई सांसद व विधायक मौजूद रहे।
ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘विकसित भारत युवा संवाद’
डॉ. मांडविया ने पटना के ललित नारायण मिश्रा संस्थान और बीआईटी, पटना में ‘विकसित भारत युवा संवाद – युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम में छात्रों से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया।
जदयू का भीम संवाद कार्यक्रम
उधर, जदयू की ओर से बापू सभागार, पटना में ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार दलितों, पिछड़ों और सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
“हम बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं,” — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
राजद का अम्बेडकर जयंती मनाने का निर्णय
राजद ने प्रदेश की सभी पंचायतों के दलित टोलों में अम्बेडकर जयंती मनाने का फैसला किया है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान
जदयू के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब के सपनों को साकार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
भाजपा नेता नित्यानंद राय का वक्तव्य
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की भावना के अनुरूप देश को गरीबी से मुक्त कर एक सशक्त समाज बना रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का राष्ट्रवाद पर जोर
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज देश के युवा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आजादी की शताब्दी की ओर बढ़ते हुए एक गौरवशाली राष्ट्र की नींव रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रवाद भारत को एकजुट बनाने में सहायक होगा।
Patna | Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya Urges Youth to Contribute to Building a Developed India
— Calls for Following Babasaheb Ambedkar’s Vision of Equality, Justice, and Fraternity