घटिया और कम राशन देने की शिकायत पर कार्रवाई
रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में उपभोक्ताओं को घटिया और कम मात्रा में राशन देने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद SDM शिवाक्षी दीक्षित ने रामगढ़वा में एएफसी गोदाम पर छापेमारी कीं। जहाँ से डीएडी ठीकेदार राजेश व डिलेवरी व्याय राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अभियुक्त सूरज प्रकाश मौके से फरार बताया गया है।
रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में उपभोक्ताओं को घटिया और कम मात्रा में राशन देने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर गंभीरता दिखाते हुए रक्सौल की एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने रामगढ़वा एसएफसी गोदाम में छापेमारी की।
दरअसल जांच में पता चला कि पीडीएस दुकानदारों को कमीशन काटकर कम मात्रा में राशन दिया जा रहा था। PDS में लगतार शिकायत मिलने पर बीते 9 अप्रैल को अहिरौलिया पंचायत के सभी पीडीएस डीलरों के स्टॉक की जांच की गयी। टीपीडीएस गोदाम से निर्धारित मात्रा से कम राशन की आपूर्ति की पुष्टि हुई।
गोदाम में खुला बड़ा घोटाला
छापेमारी के दौरान पाया गया कि पीडीएस दुकानदारों को कम राशन भेजा जा रहा था। साथ ही हर यूनिट पर आधा किलो राशन काटा जा रहा था। यह गड़बड़ी सिर्फ जन वितरण प्रणाली तक सीमित नहीं थी, बल्कि स्कूलों को मिलने वाले प्रधानमंत्री पोषण योजना (एमडीएम) के चावल में भी कटौती की जा रही थी।
दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
एसडीएम के निर्देश पर रामगढ़वा के आपूर्ति पदाधिकारी रंजन कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई।
इसमें तीन लोगों के नाम आए –
- राजेश कुमार गुप्ता (डीएसडी ठेकेदार)
- राज कुमार उर्फ राजू (डिलीवरी बॉय)
- सूरज प्रकाश (सहायक गोदाम प्रबंधक)
राजेश और राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि सूरज प्रकाश फरार है।
आवश्यक वस्तु अधिनियम ,1955, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ,1988 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करी गई है। सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश की संदेहास्पद भूमिका प्राथमिकी में दर्ज करते हुए उनकी लापरवाही के लिए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
संगठित सिण्डिकेट की भूमिका
जांच में संकेत मिले हैं कि यह भ्रष्टाचार एक संगठित सिण्डिकेट के तहत किया जा रहा था। इसमें स्थानीय निगरानी अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
स्कूलों की योजना की भी होगी जांच
एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ी तो विद्यालयों में एमडीएम योजना की भी जांच करवाई जाएगी।
फोटो कैप्शन:
रक्सौल में जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी पर एसडीएम की सख्त कार्रवाई – दो गिरफ्तार।