मोतिहारी | तुरकौलिया।
इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल करने व अश्लील गीना पोस्ट करने का आरोपित युवक को पूर्वी चम्पारण की तुरकोलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोविन्दापुर निवासी चंदन कुमार यादव के रूप में की गयी है।
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई-
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के टिकैता गोविंदापुर पंचायत के गोविंदापुर गांव निवासी रमाकांत राय के पुत्र चंदन कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।
फेसबुक पर पोस्ट किया था वीडियो-
बताया जाता है कि चंदन ने 10-15 दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट से पिस्टल हाथ में लिए वीडियो और फोटो वायरल किए थे। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उसने 48 घंटे के भीतर युवक को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।
इंटरनेट मीडिया पर अश्लील गाने भी करता था पोस्ट–
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन अश्लील भोजपुरी गाने लिखकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी करता था। हालांकि, इस बार उसे हथियार का फोटो वायरल करने के मामले में पकड़ा गया है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।