Motihari | निखिल विजय कुमार सिंह|
मोतिहारी में पुलिस-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, 25 हजार का इनामी बदमाश सत्यम कुमार गिरफ्तार
छतौनी चौक से दबोचा गया अपराधी–
मोतिहारी जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया। छापेमारी छतौनी चौक पर की गई, जहां वह छिपकर रह रहा था।
कुंडवा चैनपुर का रहने वाला सत्यम–
गिरफ्तार बदमाश सत्यम कुमार कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के तेल्हारा कला गाँव का निवासी है। पुलिस के अनुसार, उस पर हत्या, लूट, डकैती समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।
सूचना पर हुई संयुक्त कार्रवाई–
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सत्यम मोतिहारी में गुपचुप रह रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी में कई अधिकारी शामिल–
इस कार्रवाई में एसटीएफ की टीम के साथ कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और स्थानीय पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।
Motihari| ₹25,000 Rewarded Criminal Satyam Kumar Arrested in Joint Operation by District Police and STF
Motihari Rs 25,000 Rewarded Criminal, Satyam Kumar Arrested, in Joint Operation, by District Police and STF,












