spot_img
Monday, September 8, 2025
HomeबिहारमोतिहारीMotihari crime : भारी मात्रा में आर्म्स जब्त, महिला हिरासत में, सुरक्षा...

Motihari crime : भारी मात्रा में आर्म्स जब्त, महिला हिरासत में, सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी

-


बिनवलिया गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई-

रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। इस दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया।

सूचना पर छापेमारी की गयी-

एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया –

“पुलिस को सूचना मिली थी कि हृदय यादव के घर में अवैध हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा गया है। सूचना की पुष्टि होने पर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गयी।”

मुख्य अभियुक्त फरार, महिला हिरासत में

जैसे ही पुलिस घर पर पहुँची, मुख्य अभियुक्त हृदय यादव मौके से भाग गया। वहीं, घर में मौजूद एक महिला को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में महिला ने हथियारों के छिपे होने की जगह बतायी और पुलिस को उन कमरों तक ले गयी जहाँ अवैध हथियार रखे हुए थे।

बरामद हथियारों की सूची-

पुलिस ने तलाशी के दौरान एक पिस्टल, दो खाली मैगजीन, एक लोकल मेड कट्टा और एक एकनाली बंदूक जब्त की। सभी हथियारों को जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार महिला की पहचान-

गिरफ्तार महिला की पहचान रामजी यादव की पत्नी लालमुनि देवी के रूप में हुई। उसे मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया है, जहाँ पूछताछ जारी है।

संगठित गिरोह से जुड़ाव की आशंका-

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहाँ से लाए गए और किस मकसद से जमा किए गए थे। यह भी संभावना जतायी गयी कि मामला किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

सुरक्षा एजेंसियों की चिंता-

ग्रामीण इलाके में भारी मात्रा में हथियारों के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी है। पुलिस फरार अभियुक्त हृदय यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


Motihari Crime: Large Cache of Arms Seized, Woman Arrested, Security Agencies on Alert

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts