डीएम बच्चों स्वास्थ्य के लेकर बेहद संवेदनशील, जिले में तीसरी बार दिए बंद के आदेश।
निखिल विजय सिंह की रिपोर्ट।
शीतलहर की आशंका को देखते हुए District Administration ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में 8वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियों को 24 और 25 जनवरी 2025 तक स्थगित करने के पुन: आदेश दिए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह और बोर्ड परीक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- पूरी खबर के लिए कृपया क्लिक करें-
अभिभावकों का कहना है कि जिली दंडाधिकारी सौरभ जोरवाल बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद संवेदनंशील प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने तीसरी बार कक्षा 8 वीं तक की पढ़ाई बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके पूर्व 6 जनवरी से 11 जनवरी, 22से 23 जनवरी और फिर आज 24 और 25 जनवरी को तीसरी बार पढ़ाई स्थगित करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें। कृपया क्लिक करें-