spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल जंक्शन रनिंग रूम में लोको पायलट का शव मिला, एसआईटी टीम...

रक्सौल जंक्शन रनिंग रूम में लोको पायलट का शव मिला, एसआईटी टीम गठित

-

Motihari |Raxaul |अनिल कुमार|

परिजनों ने रेलवे पर लापरवाही का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

शनिवार को रक्सौल रेल क्षेत्र में एक लोको पायलट की संदिग्ध मौत की खबर से सनसनी फैल गयी। पूर्वी चम्पारण के चकिया निवासी एवं 55585 रक्सौल-नरकटियागंज ट्रेन के चालक प्रमोद चौधरी का शव रक्सौल जंक्शन स्थित रेलवे रनिंग रूम में बरामद हुआ।

मृतक की पहचान और घटना का विवरण-

परिजनों के अनुसार प्रमोद चौधरी की मृत्यु रेलवे की लापरवाही से हुई। आरोप है कि रनिंग रूम के कमरे में लगी खराब एसी से लगातार पानी टपक रहा था, जिससे फर्श भीग गई थी। देर रात शौच के लिए उठे प्रमोद चौधरी फिसलकर गिर पड़े और दुखद निधन हो गया।

पुलिस का रुख और जांच-

थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता देवी, निवासी कल्याणपुर ने रक्सौल थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई विकास पासवान की अगुवाई में एसआईटी टीम का गठन किया गया है।

रेलवे अधिकारियों की सक्रियता-

घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा रक्सौल पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। रेलवे प्रशासन ने जांच में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

आक्रोश और शोक की लहर-

इस घटना ने रेलवे कर्मियों को भी झकझोर दिया है। साथी कर्मचारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक होनहार लोको पायलट की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

फोटो – रनिंग रूम में लोको पायलट का संदिग्ध हालात में मिला शव, लोको पायलट प्रमोद चौधरी (फाइल फोटो)


Motihari | Body of Loco Pilot Found in Raxaul Junction Running Room, SIT Team Formed

Motihari, Body of Loco Pilot, Found in Raxaul Junction, Running Room, SIT Formed,

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts