spot_img
Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeBreakingFilariasisEtadication: बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय ने स्वयं फाइलेरिया की दवा...

FilariasisEtadication: बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय ने स्वयं फाइलेरिया की दवा का सेवन कर लोगों से दवा लेने की अपील की

-

10 से 27 फरवरी 2025 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संचालित, घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता खिलाएंगी अल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली

Today’sTopNewsWestChamparan by हृदयानंद सिंह यादव।


बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में डीएम दिनेश कुमार राय ने स्वयं फाइलेरिया (हाथी पाँव) की दवा का सेवन कर लोगों को प्रेरित किया और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि 02 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति (वयस्क-अवयस्क) अनिवार्य रूप से फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें।

इस दौरान अपर समाहर्ता, अन्य पदाधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मियों ने भी फाइलेरिया की दवा ली।

फाइलेरिया: एक असाध्य रोग

डीएम श्री राय ने बताया कि

फाइलेरिया एक खतरनाक और असाध्य बीमारी है, जिसे आमतौर पर हाथी पाँव कहा जाता है। यह बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है और शरीर के हाथ, पैर, स्तन व हाइड्रोसिल को प्रभावित करती है।

  • संक्रमण बचपन में ही हो जाता है, लेकिन बीमारी का पता 5 से 15 वर्षों के बाद चलता है।
  • हाइड्रोसिल का इलाज संभव है, लेकिन हाथ-पैर व अन्य अंगों की सूजन असाध्य हो सकती है

आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी

डीएम ने निर्देश दिया कि सिविल सर्जन अभियान का अनुश्रवण करें, ताकि कोई भी व्यक्ति दवा से वंचित न रह जाए

  • आशा कार्यकर्ता अल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली अपने सामने खिलाएंगी।
  • किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए
  • अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि हर व्यक्ति एमडीए दवा की खुराक ले सके

10 से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन आवश्यक है।

  • 10 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक अभियान संचालित किया जाएगा।
  • 02 वर्ष से अधिक आयु के सभी स्वस्थ व्यक्ति डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा अवश्य लें
  • खाली पेट दवा न लें, क्योंकि इससे हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट हो सकते हैं, लेकिन डरने की आवश्यकता नहीं है।

अभियान में मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, एसीएमओ डॉ. रमेश चन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Bettiah DM Dinesh Kumar Rai took the filariasis medicine himself and urged people to take the medicine.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts