Bettiah |मझौलिया | अवधेश शर्मा|
पुलिस की बड़ी कार्रवाई–
पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरिसवा और पारस पकड़ी चौक के बीच गश्ती के दौरान 12 किलो चरस के साथ एक नेपाली युवक को दबोच लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये बतायी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त नेपाल के परसा गांव निवासी जय प्रकाश साह कानू, बताया गया है।
गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति, जिसके कंधे पर ग्रे रंग का बैग था, पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने सशस्त्र बल की सहायता से उसे पकड़कर पूछताछ की।
पूछताछ में उसने अपना नाम जयप्रकाश साह कानू बताया, जिसकी उम्र लगभग 39 वर्ष है। वह भिस्वा वार्ड नं0-05, थाना पोखरिया, जिला परसा, नेपाल का रहने वाला है।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई-
पुलिस ने आरोपी के बैग की तलाशी ली जिसमें 12.002 किलो चरस बरामद हुई। स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में चरस को जब्त कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। मझौलिया थाना में NDPS अधिनियम की धारा 08/20 (b)(ii)(c)/23(c) के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की गयी।
नेपाल निवासी तस्कर की पहचान–
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के परसा गांव निवासी जय प्रकाश साह कानू के रूप में हुई, जो लंबे समय से चरस तस्करी में सक्रिय रहने की जानकारी सामने आयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सीमावर्ती इलाके का फायदा उठाकर नेपाल से भारत में अवैध मादक पदार्थ की आपूर्ति करता था।
सूचना पर छापेमारी–
मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को सूचना मिली थी कि क्षेत्र से होकर चरस की खेप ले जायी जा रही है, जिसके बाद पुलिस टीम को तुरंत गश्त और निगरानी के लिए लगाया गया।
संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस ने उसको रोका, तलाशी के दौरान उसके पास रखे सामान से 12 किलो चरस बरामद की गयी।
पूछताछ में तस्करी नेटवर्क का खुलासा–
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से भारत में चरस लाकर विभिन्न राज्यों तक सप्लाइ की तैयारी में रहता था।
पुलिस का मानना है कि आरोपी के संपर्क में सीमा के दोनों ओर सक्रिय तस्करों का एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है, जिसकी कड़ियों की तलाश की जा रही है।
आगे की कानूनी कार्रवाई और छापेमारी–
पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, इसे मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Bettiah | A Nepali citizen was arrested in Majhauliya with 12 kg of charas (hashish).












