spot_img
Tuesday, November 12, 2024
spot_img
HomeBreakingबेतिया के बड़ा रमना मैदान में ढाई करोड़ की लागत से बनेगा...

बेतिया के बड़ा रमना मैदान में ढाई करोड़ की लागत से बनेगा स्वास्थ्य संवर्द्धन पार्क : मेयर गरिमा

-

== एक लाख वर्गफीट से ज्यादा में फैले इस पार्क के निर्माण से सघन शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ मेडिकल कॉलेज के रोगियों को भी मिलेगी मॉर्निंग, इवनिंग वॉक की सुव्यवस्थित सुविधा,

==पार्क के अंदर योगा कुटीर, स्ट्रीट लाइट के साथ वॉकिंग ट्रैक, रंगीन फव्वारा के साथ लगेंगे उच्च शक्ति के हाई मास्त वेपर लाइट पोस्ट,

==ऐसे कार्य की अनुभवी आउट सोर्सिंग एजेंसी “ग्रीन डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज” को डीपीआर बनाने की विभाग ने दी थी जिम्मेदारी,

बेतिया से हृदयानंद सिंह यादव।

बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान में ढाई करोड़ की लागत से एक स्वास्थ्य संवर्द्धन पार्क का निर्माण होगा।

नगर विकास एवं आवास विभाग से जारी कार्यादेश के आलोक में “ग्रीन डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज” नामक अनुभवी आउट सोर्सिंग एजेंसी ने योजना के डीपीआर सौंप दिया है। उक्त एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद शराफत हुसैन के हवाले से महापौर श्रीमती सिकारिया ने योजना की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बड़ा रमना मैदान में निर्मित ऑडोटोरियम के दक्षिण और रमना मैदान के पश्चिमी छोर पर बनने को स्वीकृत इस विशेष पार्क का विस्तार एक लाख वर्ग फीट से ज्यादा में प्रस्तावित है।

इस पार्क के अंदर सुव्यवस्थित ‘योगा कुटीर’ के अलावा स्ट्रीट लाइट के साथ वॉकिंग ट्रैक, रंगीन फव्वारा के साथ साथ उच्च शक्ति के वेपर हाईमास्त लाइट पोस्ट भी बनाए जाएंगे।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि एक लाख वर्गफीट से ज्यादा में बने इस पार्क से शहर के लोगों और पास के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के मरीजों व उनके सहयोगियों को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए साफ-सुथरा और शुद्ध वातावरण मिलेगा।

इसमें कई पेड़-पौधे, रंगीन फव्वारे और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सुविधाएं होंगी। पार्क के रख-रखाव और सुरक्षा के लिए मामूली शुल्क लिया जाएगा, जिससे इसकी सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।

इसके लिए गार्ड रूम, टिकट घर और चारों तरफ चहारदिवारी बनाई जाएगी। बच्चों के लिए झूले, बैठने के लिए बेंच, डस्टबिन, टॉयलेट, और पीने के पानी की व्यवस्था भी होगी। महापौर ने बताया कि जल्द ही सरकार इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगी।

Related articles

Bihar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts