सहरसा। देश वाणी संवाददाता।
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थानाक्षेत्र में सोमवार को 45 वर्षीय अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना भौरा के पास की बतायी गयी है।
घटना के गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को सहरसा सदर अस्पताल पहुँचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत घोषित कर दी।
बताया गया है कि बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता को रास्ते में रोक लिया फिर उन्हें गोली मार दी। चिकित्सकों के अनुसार उनके सिर और कमर में गोली मारी गयी।
अधिवक्ता सहरसा व्यवहार न्यायालय में कार्यरत थे और अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या के अनुसार कोर्ट जा रहे थे। तभी रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया गया।
अधिवक्ता के बेटे के अनुसार बहुत पहले से पड़ोसियों के साथ जमीन विवाद तल रहा है। पांच-छह साल पहले उनकी बहन की भी जलाकर हत्या कर दी गई थी।