रक्सौल।अनिल कुमार।
नगर परिषद क्षेत्र के कोईरिया टोला स्थित परिषद भवन में सोमवार को पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से होने वाली 31 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें मुख्य रूप से सड़क, नाला और कुआं के जीर्णोद्धार के कार्य शामिल हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम में बोले सांसद – रक्सौल को मिल रही सौगातें ऐतिहासिक–
शिलान्यास के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद डॉ. जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयासों से रक्सौल की कई पुरानी समस्याओं का समाधान संभव हुआ है।
उन्होंने बताया कि 157 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे गुमटी पर दो बड़े ओवरब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है, जिसका टेंडर 10 अक्टूबर को खोला जाएगा।
आईटीआई की स्थापना से युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर–
सांसद ने रक्सौल में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) खुलने की घोषणा को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देगा और इसकी फीस मात्र पाँच रुपये मासिक रखी गयी है, जिससे हर वर्ग के छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह पहल रक्सौल और आसपास के युवाओं के लिए एक नया अध्याय साबित होगी।
प्रशांत किशोर विवाद पर बोले सांसद – किया मानहानि मुकदमा दर्ज–
पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर चल रहे राजनीतिक विवाद और प्रशांत किशोर से जुड़े प्रश्न पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि उन्होंने उनके खिलाफ 125 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है और आपराधिक मामला भी दर्ज कराया है।
उन्होंने इस विषय पर अधिक चर्चा से इनकार करते हुए प्रेस वार्ता समाप्त कर दी।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी–
इस मौके पर रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, नगर परिषद उप सभापति सह कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी, ईओ डॉ. मनीष कुमार, सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर भगत, वार्ड पार्षद पति सुरेश कुमार, वार्ड पार्षद रवि गुप्ता, वार्ड पार्षद जितेंद्र दत्ता, वार्ड पार्षद दीपक कुमार, सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा सहित कई अधिकारी एवं नगर कर्मी मौजूद थे।
स्थानीय नागरिकों ने जताई उम्मीद – अब खत्म होंगी पुरानी समस्याएँ–
कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने सांसद और विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से रक्सौल की जाम, जलजमाव और बुनियादी ढाँचे की कमी जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।
लोगों ने उम्मीद जताई कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से रक्सौल शहर का स्वरूप बदल जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम से मिला संदेश – विकास की राह पर अग्रसर रक्सौल–
सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने यह संदेश दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से सीमांचल का यह महत्वपूर्ण शहर अब तेज़ी से विकास की राह पर अग्रसर है। आने वाले समय में रक्सौल के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
फोटो, वीडियो: रक्सौल में सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने 31 योजनाओं का शिलान्यास किया, प्रेस वार्ता करते हुए सांसद।
Motihari | Raxaul | The foundation stone was laid for 31 schemes (or projects), and a major gift was given for the construction of an overbridge and the opening of an ITI (Industrial Training Institute)
Motihari, Raxaul, the foundation stone, 31 schemes, (or projects), construction of an overbridge, opening of an ITI, (Industrial Training Institute)












