– हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
– एसपी ने विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों की पहचान कर पहले ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
Raxaul Border updates by अनिल कुमार।
पूर्वी चंपारण के रक्सौल अनुमंडल के पांच ब्लॉकों और पकड़ीदयाल अनुमंडल के एक ब्लॉक में मंगलवार को चुनाव होंगे। शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
चुनाव को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल पहुंचकर कल होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने पत्रकारों को बताया कि रक्सौल अनुमंडल के पांच ब्लॉकों और पकड़ीदयाल अनुमंडल के एक ब्लॉक में कल चुनाव होंगे। शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
निर्देश और तैयारियां:
– सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
– हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
– विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों की पहचान कर पहले ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, एसआई एकता सागर और एसआई अंसुली आर्या सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
फोटो:
पैक्स चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण