पटना से स्थानीय संपादक जितेंद्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत सोमवार को MYBharat की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘ये दिवाली MY Bharat के साथ’ का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।
पहले दिन, MY Bharat – नेहरू युवा केन्द्र पटना और कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) बिहार के संयुक्त प्रयास से पटना के खेतान मार्केट और पटना सिटी के कंगन घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व खेतान मार्केट में CAIT के प्रतिनिधि रमेश गांधी और अनंत अरोरा ने किया। इस अभियान में वार्ड संख्या 39 के पार्षद राहुल यादव, वार्ड संख्या 66 के पार्षद मनोज कुमार, नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक सरवेन्द्र प्रताप सिंह और कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।
कंगन घाट पर गंगा महा आरती टीम के राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने घाट और आसपास के क्षेत्र की सफाई की।
इस अवसर पर रमेश गांधी ने कहा कि “*ये दिवाली MY Bharat के साथ*” एक शानदार पहल है जो समाज के हर वर्ग को जोड़ती है। अनंत अरोरा ने इस तरह के स्वच्छता अभियानों को त्योहारों के मौके पर नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि नागरिकों में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े।
राज्य निदेशक सरवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि MY Bharat का उद्देश्य युवाओं के साथ सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को जोड़ना है, ताकि यह एक सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में उभर सके।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में योगदान दिया।
Ministry of Youth Affairs and Sports launches three-day ‘Diwali with MYBharat’ in Patna