spot_img
Sunday, November 10, 2024
spot_img
HomeBreakingरक्सौल में ट्रांस्पोर्ट गोदाम में फिर हुई रेड, 1 हजार लीटर स्पिरिट...

रक्सौल में ट्रांस्पोर्ट गोदाम में फिर हुई रेड, 1 हजार लीटर स्पिरिट जब्त, पांच गिरफ्तार

-

रक्सौल से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

जहां से एसआईटी टीम ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में स्पिरिट और तीन लोगों को शराब कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह छापेमारी सुगम ट्रांसपोर्ट के गोदाम में की गयी है।

रक्सौल के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में आज छापेमारी की गयी है। जहां बड़ी मात्रा में स्पिरिट मिली है।

रक्सौल स्थित सुगम ट्रास्पोर्ट के गोदाम में खड़ा ट्रक।

गौरतलब है कि इसी महीने के 25 तारीख को यहां के  एक अन्य ट्रांसपोर्ट गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्पिरिट के साथ पाँच लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

किस ट्रांस्पोर्ट में हुई रेड-

जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में सुगम परिवहन प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में खड़े एक ट्रक की जांच की गयी। ट्रक पर गैलनों में रखी गयी स्पिरिट पायी गयी। 

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस रेड की पुष्टि की। बताया कि यह स्प्पिरिट मेटल पॉलिश के साथ छुपाकर मंगाई गई थी।

यह भी पढ़ें-

कौन-कौन लोगों की हुई गिरफ्तारी-

एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक पर लदे  20 गैलनों में भरी 1000 लीटर स्पिरिट जब्त की । गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सुगम ट्रांसपोर्ट के ऑपरेशन मैनेजर भूप सिंह (निवासी हरियाणा), कैशियर जितेंद्र कुमार सिंह (निवासी उत्तर प्रदेश, मिर्जापुर) और ट्रक चालक मोहम्मद मुस्तफा शामिल हैं।जबकि ट्रांसपोर्ट मैनेजर नवीन सिंह फरार हो गया।

एसपी ने बताया कि यह ट्रक मुंबई से मेटल पॉलिश लेकर रक्सौल आई थी, जिसके साथ स्पिरिट को छुपाकर लाया गया था। 

कहां से आई थी स्पिरिट-

बरामद माल के बिल्टी पर मां कामाख्या हार्डवेयर एंड पेंट का नाम लिखा हुआ था। यूनिमेक्स केमिकल कंपनी, मुंबई से यह ट्रक सामान लेकर रक्सौल पहुंचा था। एसआईटी टीम मामले की गहन जांच कर रही है और इसके कनेक्शन का पता लगा रही है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी एक अन्य ट्रांसपोर्ट गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्पिरिट के साथ पाँच कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था। एसपी ने बताया कि सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर पुलिस की नजर है।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts