मोतिहारी |तुरकौलिया|
पूर्वी चम्पारण में तुरकौलिया पुलिस ने शंकरसरैया गांव के कुख्यात शराब तस्कर खलीफा उर्फ साजन यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे शराब से भरी बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। बोलेरो में 43.5 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब मिली है।
शंकरसरैया के पास पकड़ी गयीनशराब लदी गाड़ी–
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया-
“पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शंकरसरैया के पास से शराब से भरी बोलेरो को रोका और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की गयी।”

लंबा आपराधिक इतिहास, कई थानों में दर्ज हैं मामले–
गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी साजन यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ तुरकौलिया, रघुनाथपुर, और उत्पाद थाना समेत विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं। जिनमें प्रमुख हैं:
- तुरकौलिया थाना कांड संख्या 789/23
- रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 793/22
- उत्पाद थाना कांड संख्या 1922/23
- तुरकौलिया थाना कांड संख्या 137/24
- तुरकौलिया थाना कांड संख्या 237/24
दो साल से था फरार, अब भेजा गया जेल–
साजन यादव करीब दो साल से फरार चल रहा था, और पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी। अब उसे शराब सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही शराब से लदी बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
Motihari | Turkaulia | Notorious Liquor Smuggler Sajan Yadav Arrested with 43.5 Litres of Nepali Liquor in Bolero