रक्सैल। अनिल कुमार।
गांजा तस्करी में महिला की गिरफ्तारी-
बिहार के रक्सौल के पास पलनवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के घर से लगभग 4 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
इसके पहले रक्सौल में एक महिला पकड़ी गयी थी जो किराये के मकान में रहकर नशीली दवाएँ सप्लाइ करती थी।
महिला की पहचान और गांजा की बरामदगी-
गिरफ्तार महिला का नाम निशु देवी है, जो परसौना तपसी गांव के रहने वाले कृष्णा गिरि की पत्नी है। पुलिस को पहले से ही सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा लाकर गांव में छिपाकर रखा गया है। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए, पलनवा थाना प्रभारी सीता केवट ने एक विशेष टीम बनायी और तुरंत छापेमारी की।
छापेमारी में मिली सफलता-
पुलिस टीम ने जैसे ही महिला के घर पर छापा मारा, वहां से 4.9 किलो गांजा मिला। मौके से महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को शक है कि इस तस्करी में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए अब पूछताछ की जा रही है और जांच को और बड़ा किया जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज-
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे अब न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेजा जा रहा है।
नशा तस्करी पर पुलिस की सख्ती-
इस कार्रवाई के बाद इलाके में नशा तस्करी करने वालों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। लोगों को उम्मीद है कि आगे भी ऐसे कदम उठाकर नशे के कारोबार को रोका जा सकेगा।
फोटो कैप्शन: महिला तस्कर गिरफ्तार, घर से 4.9 किलो गांजा बरामद.