spot_img
Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeBreakingमोतिहारी : चोरी के गहनों के साथ रघुनाथपुर के ज्वैलरी दुकान कारीगर...

मोतिहारी : चोरी के गहनों के साथ रघुनाथपुर के ज्वैलरी दुकान कारीगर सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार

-

मोतिहारी।तुरकौलिया से आशा कुमारी की रिपोर्ट। 

रघुनाथपुर पुलिस ने चोरी के गहनों के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों में बड़हरवा मलाही थाना के अमित कुमार तिवारी, रघुनाथपुर के ज्ञान प्रकाश उर्फ छोटू तथा विशाल कुमार शामिल हैं। इनके पास से चोरी किए गए गहने बरामद किए गए हैं।

ज्ञान प्रकाश का सोने-चांदी का एक दुकान है, जिसमें विशाल वर्कर के रूप में काम करता है। पुलिस की पूछताछ में विशाल ने सेंट्रल बैंक में जाकर मैनेजर से बात कर चोरी के गहने दिखाए। बैंक मैनेजर ने बताया कि गहने 2 लाख 800 रुपये में बंधक रखे गए थे।

इस मामले में रघुनाथपुर गंडक कॉलोनी के पीड़ित सुशील कुमार की पत्नी प्रतिभा देवी ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में अपने परिवार के साथ अपनी बेटी के पास दिल्ली गई थीं। इस दौरान उनके चार चक्का वाहन का ड्राइवर अमित कुमार, जो बड़हरवा, मलाही थाना क्षेत्र का निवासी है, ने घर की देखभाल करने की बात कही थी। 

अमित पर भरोसा करके वे दिल्ली चले गए, लेकिन वापस आने पर आलमारी खोली तो शादी में उपहार स्वरूप मिले गहने और 65 हजार रुपये नकद गायब थे। गहनों में चार पीस कंगन, झुमका, कानबाली, सिकड़ी, अंगूठी आदि शामिल थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई थी।

जब इस संबंध में ड्राइवर अमित से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और कहा कि गहने लौटा देगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। पीड़ित का मानना है कि चोरी अमित ने ही की है।  

थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद चोरी के गहनों के साथ तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Motihari: Three persons including a jewelery shop artisan from Raghunathpur arrested with stolen jewellery.

photo- Courtesy Motihari Police admin.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts