रक्सौल|अनिल कुमार|
मुख्य बातें
- रक्सौल के बड़ा परेऊवा की रहनेवाली रेशमा खातून उर्फ लाली गिरफ्तार
- घर से ही करती थी स्मैक का अवैध कारोबार
- एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज था मामला
- लंबे समय से पुलिस की थी तलाश
- न्यायिक हिरासत में भेजी गयी।
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई–
हरैया थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मिली सूचना के आधार पर रक्सौल के बड़ा परेऊवा की रहनेवाली महिला रेशमा खातून उर्फ लाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घर से ही करती थी नशे का धंधा
थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया
” रेशमा खातून अपने घर से ही स्मैक बेचने का अवैध कारोबार करती थी। उस पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला पहले से ही दर्ज था।”
पुलिस टीम ने की छापेमारी
सूचना मिलने पर पुलिस ने पहले मामले की जांच-पड़ताल की, फिर एक टीम बनाकर छापेमारी की गई और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
इलाके में करती थी स्मैक की सप्लाइ
पुलिस के अनुसार, रेशमा खातून लंबे समय से स्मैक बेचने के धंधे में लिप्त थी और आसपास के इलाकों में इसकी सप्लाइ करती थी। उसकी गिरफ्तारी से इस अवैध कारोबार को एक बड़ा झटका लगा है।
न्यायालय में पेश कर भेजी गयी जेल
गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नशे के खिलाफ चल रहा सख्त अभियान
गौरतलब है कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पहले नशे का कारोबार बड़े स्तर पर फल-फूल रहा था। लेकिन एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में चल रहे अभियान में अब तक 200 से अधिक नशा कारोबारी पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस का संदेश – नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
पुलिस ने दोहराया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी हालत में नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कैप्शन: हरैया पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गयी स्मैक की कथित कारोबारी महिला।
Motihari | Raxaul | Woman Reshma Khatoon Running Smack Business from Home Arrested in Raxaul Was Wanted by Harya Police