spot_img
Wednesday, July 9, 2025
HomeBreakingपारा 44 डिग्री, रक्सौल में लू लगने से नरकटियागंज राम-जानकी मंदिर के...

पारा 44 डिग्री, रक्सौल में लू लगने से नरकटियागंज राम-जानकी मंदिर के महंत की मौत

-

मोतिहारी। रक्सौल। अनिल कुमार।


भीषण गर्मी बनी मौत का कारण

भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों पड़ रही भयंकर गर्मी ने एक महंत की जान ले ली।
पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज स्थित रामजानकी मंदिर के महंत नंद किशोर दास जी महाराज की अत्यधिक गर्मी के कारण रक्सौल में मौत हो गयी।

रक्सौल में सोना टॉकिज के पाल लू लगने से गिरे। फिर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

नरकटियागंज राम-जानकी मंदिर के महंत।

रक्सौल के रास्ते पैतृक गांव मधुबनी जा रहे थे, रास्ते में गिरे

जानकारी के अनुसार महंतजी अपने पिता के बरखी में शामिल होने के लिए मधुबनी जिले के बेनीपट्टी जा रहे थे।
वे नरकटियागंज से रक्सौल होते हुए बस से यात्रा कर रहे थे। रक्सौल पहुंचने के बाद जब वे बस स्टैंड की ओर पैदल जा रहे थे, तभी सोना टॉकीज के पास अचानक गिर पड़े।


एम्बुलेंस नहीं मिली, ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचे-

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सरकारी एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी।
तभी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चौरसिया मौके पर आए और ई-रिक्शा की मदद से उन्हें रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल ले गये।


डॉक्टरों ने बताया- लू लगने से मौत

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान ही महंत जी की मौत हो गयी।
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें लू लग गई थी और इसी कारण उनकी जान गई।


परिवार में शोक, लोगों में डर

मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है और क्षेत्र में गर्मी को लेकर डर बढ़ गया है।


तापमान 44 डिग्री के पार

उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती क्षेत्र इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है।
तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे लू और गर्मी से जुड़ी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।


कैप्शन: अत्यधिक गर्मी से रक्सौल में महंत की मौत।

Motihari | Raxaul | Temperature at 44°C Mahant of Narkatiaganj Janaki Temple Dies of Heatstroke in Raxaul

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts