रक्सौल। अनिल कुमार।
हरैया थाना पुलिस ने नेपाल से होली के मद्देनजर हो रही शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नेपाली नंबर की टेंपो से 101 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब जब्त की। तस्करी के आरोपित रक्सौल निवासी पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सूचना पर हुई कार्रवाई
थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से टेंपो के जरिए भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इस आधार पर पुलिस ने सीमा पर वाहनों की कड़ी जांच शुरू की। जांच के दौरान नेपाल से आ रही एक संदिग्ध टेंपो को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें 101 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब मिली।
तस्कर गिरफ्तार, टेंपो जब्त
मौके से पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रक्सौल के तुमरियाटोला निवासी श्यामबाबू चौधरी के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं, जब्त टेंपो को भी थाने लाया गया है।
होली से पहले तस्कर सक्रिय, पुलिस सतर्क
गौरतलब है कि होली के त्योहार को देखते हुए शराब तस्कर सीमा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, पुलिस और सुरक्षा बल की सतर्कता के कारण तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं और प्रशासन के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।