Motihari | रक्सौल|अनिल कुमार|
अंतरराष्ट्रीय चरस गिरोह का भंडाफोड़, नेपाल से आ रही थी खेप-
पूर्वी चंपारण की हरैया पुलिस व 47th एसएसबी ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय चरस तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस व 47th SSB ने लगभग 9 किलोग्राम चरस और एक थार एसयूवी (रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 25 सीबी 4021) के साथ कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
विशेष टीम का गठन और नाकेबंदी-
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप भारत में लायी जा रही है। सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-
(एसडीपीओ) मनीष आनंद, सर्किल इंस्पेक्टर सुगौली अशोक कुमार पाण्डेय, प्रभारी थानाध्यक्ष हरैया सोना लाल कुमार, पीटीसी वीरेन्द्र कुमार आजाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने तुरंत कस्टम चौक पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।
थार गाड़ी से बरामद हुई 9 किलो चरस-
जांच के दौरान, नेपाल की ओर से आ रही एक थार गाड़ी को रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी में एक झोले के अंदर छिपाकर रखी गई 9 किलो चरस बरामद हुई। इस दौरान मौके से पांच तस्करों को हिरासत में लिया गया।
छह तस्कर गिरफ्तार, भारत के कई राज्यों में फैला नेटवर्क-
प्रेस को संबोधित करते हुए डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि यह गिरोह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है और इसका नेटवर्क भारत के विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है। थार गाड़ी से आ रहे पांच तस्करों की निशानदेही पर आगे की छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिससे कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या छह हो गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि चरस की यह खेप नेपाल से सुगौली और मोतिहारी के रास्ते भारत के अन्य हिस्सों में ले जाई जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची-
• अशोक अग्रवाल, पिता–केदार लाल, निवासी–कैलाश टॉकीज, गंगापुर, राजस्थान
• टीकमचंद गोयल, पिता–कैलाश चंद, गंगापुर, राजस्थान
• सर्वजीत साहनी, पिता–सेट सुखी साहनी, निवासी–तुरकौलिया, मोतिहारी
• मेघराज, पिता–रामप्रसाद शाह, निवासी–तांगा खजुरिया, नेपाल
• बंगाली वर्मा, पुत्र–स्व. मुंशीलाल वर्मा, निवासी–इटावा (वर्तमान)
• कमलदेव राम, पिता–झगरू राम, निवासी–रतनपुर, रक्सौल
पुलिस ने चरस और थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Raxaul | Six smugglers who were taking 9 kilograms of charas to Rajasthan in a Thar vehicle were caught by the 57th SSB and police.












