spot_img
Wednesday, December 4, 2024
spot_img
HomeBreakingपीपरा, कुंवरपुर के दो हिरासत में, कस्टम ने कहा- स्कार्पियो पर मुखिया...

पीपरा, कुंवरपुर के दो हिरासत में, कस्टम ने कहा- स्कार्पियो पर मुखिया संघ का बोर्ड व किंगफ़िशर की बोतलें 

-

कस्टम आयुक्त पटना यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर चल रहे तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी। बरामद शराब और गाड़ी की कुल कीमत 14,23,295 रुपये आंकी गई है।  

 Motihari/ Raxaul Nepal News by अनिल कुमार।

भारतीय कस्टम की तस्कर निरोधी इकाई ने भारत-नेपाल सीमा पर स्कार्पियो गाड़ी से शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

कस्टम अधिकारियों ने बताया है कि स्कॉर्पियो गाड़ी पर ज़िला मुखिया संघ का बोर्ड लगा है और गाड़ी में शराब की बोतलें रखी गयी थी।

नियमित जांच के दौरान कस्टम टीम ने महिंद्रा स्कार्पियो (गाड़ी नंबर बीआर05पीबी-4713 ) को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 18 लीटर शराब बरामद हुई, जिसमें किंगफिशर ब्रांड की 36 बोतलें शामिल थीं। 

कस्टम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नेपाल से भारत में अल्कोहल युक्त पेय पदार्थों का आयात प्रतिबंधित है, साथ ही बिहार में पूर्ण मद्य निषेध लागू है।  

कस्टम आयुक्त पटना यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर चल रहे तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बरामद शराब और गाड़ी की कुल कीमत 14,23,295 रुपये आंकी गई है।  

गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के कुंअरपुर निवासी निखिल सिंह (पुत्र- शशिभूषण सिंह) और रोहित कुमार (पुत्र- रत्नेश सिंह) के रूप में हुई। गाड़ी पर “जिलाध्यक्ष मुखिया संघ पूर्वी चंपारण” का नेम प्लेट लगा हुआ था।  

कस्टम ने जब्त शराब, गाड़ी और आरोपियों को आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, रक्सौल को सौंप दिया। आबकारी थानाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts