Nepal boarder Raxaul News by अनिल कुमार।
मोतिहारी। बिहार लोक सेवा आयोग की बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जज बनने वाली महदेवा गांव की बेटी साक्षी आर्या को सम्मानित किया गया।
सोमवार को नोनियाडिह पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी गुप्ता के पति अशोक कुमार गुप्ता ने साक्षी के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा कि साक्षी ने पंचायत का मान बढ़ाया है और उनकी इस सफलता से पंचायत के युवक-युवतियों को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर साक्षी को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
साक्षी ने इस सम्मान के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर साक्षी के पिता विजय कुमार सिंह, चाचा अजय कुमार सिंह, विभव कुमार सिंह, सिबू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Mahdeva Village’s Daughter Sakshi Arya, Who Became a Judge, Honoured photo-deshvani