spot_img
Wednesday, July 16, 2025
Homeबिहारमोतिहारीदिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

-

रक्सौल। अनिल कुमार। प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र पर सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रक्सौल प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र से आए बच्चों ने गायन, नींबू-चम्मच दौड़, म्युजिकल चेयर सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

बुनियाद केंद्र रक्सौल के प्रभारी जीष्णु नाथ तिवारी ने बताया कि करीब 35 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इनमें से प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. रजीया खातून, मो. उनवान तजल्ली, मो. जमील अख्तर, सुरेंद्र राम सहित प्रतिभागी राजन साह, मणीभूषण, लड्डू कुमार, अफरीना खातून, अफताब मियां, नजीस हुसैन और आशिका कुमारी मौजूद थे।

श्री तिवारी ने बताया कि बुनियाद केंद्र पर प्रतिदिन 10-15 लोगों को फिजियोथेरेपी दी जाती है। प्रत्येक शनिवार को चश्मा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। सितंबर से नवंबर के बीच 76 लोगों को चश्मा दिया गया है, जबकि कान की मशीन की अनुपलब्धता के कारण 100 से अधिक आवेदन लंबित हैं। मशीन उपलब्ध होने पर इनका वितरण शीघ्र किया जाएगा।

Various Competitions Organized for Differently-Abled Children

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts