रक्सौल। संवाददाता – अनिल कुमार।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी ने जांच अभियान के दौरान एक संदिग्ध लावारिस ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में बीयर और शराब बरामद की।
लावारिस बैग से 36 बीयर की बोतलें और 11 ऑफिसर चॉइस व्हिस्की टेट्रा पैक मिले।
जांच के दौरान संदिग्ध ट्रॉली बैग से मिली शराब-
थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया-
” स्टेशन क्षेत्र में आने-जाने वाले यात्रियों की सघन तलाशी और निगरानी लगातार की जा रही है। चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि रोकने के लिए ट्रेनों में गश्त बढ़ा दी गयी है।”
बताया कि गश्त के दौरान दल की नजर प्लेटफॉर्म पर रखे एक संदिग्ध ट्रॉली बैग पर पड़ी। जब बैग की जांच की गयी, तो उसमें से 36 बीयर की बोतलें और 11 ऑफिसर चॉइस व्हिस्की टेट्रा पैक बरामद हुए।
तस्करी की आशंका, जांच जारी-
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैग किसका है और कहां से लाया गया था। पुलिस को शक है कि यह शराब तस्करी के मकसद से स्टेशन परिसर में छोड़ दिया गया होगा। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।
चुनावी अवधि में सख्त निगरानी और कार्रवाई-
थाना प्रभारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की तस्करी, अवैध शराब की आपूर्ति या आपराधिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे स्टेशन परिसर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Motihari | Raxaul | Beer and liquor seized from an unclaimed bag on the Raxaul Junction premises; GRP remained vigilant.