Motihari |Raxau| अनिल कुमार |
शराब के नशे में युवक गिरफ्तार, रक्सौल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की कार्रवाई-
रक्सौल – मद्यनिषेध कानून के तहत रेलवे पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक युवक को रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है।
जीआरपी प्रभारी पवन कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुकेश महतो के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र का निवासी है।

पुलिस ने स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में पाए गए युवक को हिरासत में लिया और आवश्यक चिकित्सकीय जाँच करवाई। जाँच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि रेलवे स्टेशन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में शराब का सेवन करने वालों पर जीआरपी लगातार कड़ी निगरानी रख रही है और इस संबंध में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Motihari, Raxaul GRP, Apprehends Drunk Person, at Raxaul Railway Junction,