शहरवासियों को जागरूक करने के लिए चला विशेष सफाई अभियान
रक्सौल। अनिल कुमार। रक्सौल में गुरुवार को 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा/स्वच्छोत्सव” अभियान के तहत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत शहर के बाटा चौक से हुई और बैंक रोड होते हुए आगे तक फैली।
उप कमांडेंट नवीन कुमार साह ने किया नेतृत्व-
सफाई अभियान का नेतृत्व 47वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट नवीन कुमार साह ने किया। इस दौरान वाहिनी के अन्य जवान भी सामूहिक रूप से झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश देते दिखे।
लायंस क्लब और समाजसेवियों की रही बड़ी भागीदारी-
इस अभियान में लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष बिमल सर्राफ, सदस्य म. निजामुद्दीन, हरीश खतरी, बसंत जलान, नारायण रूंगटा, पवन किशोर कुशवाहा, संजय गुप्ता, अमित कुमार, शंभू चौरसिया, आमोद गुप्ता सहित कई समाजसेवी व स्थानीय व्यवसायी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
भारत विकास परिषद के रजनीश प्रियदर्शी ने भी भागीदारी निभाई। बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय लोगों ने इस पहल को नगर के लिए प्रेरणादायक बताया।
संदेश: सफाई को बनाएं जीवन का हिस्सा
अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि स्वच्छता केवल एक दिन के अभियान तक सीमित न रहकर जीवनशैली का हिस्सा बने। स्थानीय दुकानदारों और आम नागरिकों को भी अपने घर, प्रतिष्ठान और आस-पड़ोस में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का प्रयास-
अभियान के दौरान एसएसबी अधिकारियों ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज का हर वर्ग जब मिलकर अपनी भूमिका निभाएगा, तभी वास्तविक स्वच्छता का रूप संभव हो सकेगा।
भविष्य में भी जारी रहेंगे ऐसे अभियान
कार्यक्रम के समापन पर एसएसबी और लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि ऐसे अभियान समय-समय पर आगे भी जारी रहेंगे ताकि स्वच्छ रक्सौल का सपना पूरा हो सके।
इस मुहिम से शहरवासियों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार हुआ। अभियान का सबसे महत्वपूर्ण संदेश यह रहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह शहर की सुंदरता और नागरिक जिम्मेदारी का द्योतक भी है।
Motihari Raxaul Echo of Cleanliness in Raxaul through Joint Campaign of SSB and Lions Club