आदापुर| बबिता शंकर|
आदापुर (मोतिहारी): पीपरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पीपरा पूर्वी के शिक्षकों और श्रीपुर टीम के बीच बुधवार को फ्रेंडशिप शो मैच का आयोजन किया गया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट संध्या 4:00 बजे विद्यालय प्रांगण से सटे चंपारण स्टेडियम मैदान में खेला गया।
शिक्षकों की टीम ने 5 ओवर में जीता मैच
श्रीपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 ओवर में 88 रन बनाए। जवाब में, विद्यालय के शिक्षकों की टीम ने कप्तान दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कुमार निखिल विवेक बने ‘मैन ऑफ द मैच’
- गेंदबाजी में प्रदर्शन: जयपाल भगत और कुमार निखिल विवेक ने 3-3 विकेट लिए।
- बल्लेबाजी में धमाकेदार पारी: कुमार निखिल विवेक ने 12 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
- शानदार खेल के लिए कुमार निखिल विवेक ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किए गए।
शिक्षकों की टीम के प्रमुख खिलाड़ी
शिक्षकों की टीम में प्रधानाध्यापक शिवशंकर गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र राम, दिनेश कुमार यादव, सुजीत कुमार, विकास आनंद, पंकज कुमार सहित अन्य खिलाड़ी शामिल थे।
इस फ्रेंडशिप मैच ने शिक्षकों और खिलाड़ियों के बीच आपसी सौहार्द और खेल भावना को मजबूत किया।