रक्सौल। अनिल कुमार।
शहर के बाइपास रोड स्थित सेंट माइकल इंग्लिश स्कूल में रविवार को आकाश इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा कक्षा आठवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें रक्सौल और आसपास के सात सीबीएसई स्कूलों के कुल 450 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
सात विद्यालयों के छात्रों ने दिखाया उत्साह–
इस परीक्षा में सेंट माइकल इंग्लिश स्कूल, चंद्रशील स्कूल, फैथ मिशन स्कूल, सिंडे एकेडमी, एनजीएम भेलाही, क्रिएशन गुरूकुल स्कूल और आइ के मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय परिसर में परीक्षा के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी प्रतिभागियों को शांत और अनुशासित वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिला।
प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य–
आकाश इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव संजीव प्रसाद ने बताया कि संस्था देशभर में सीबीएसई और बिहार बोर्ड के छात्रों के बीच स्कॉलरशिप प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में रक्सौल में भी यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना है ताकि वे मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी आत्मविश्वास के साथ कर सकें।
एक सप्ताह में आएगा परिणाम, चयनित छात्रों को मिलेगी सुविधा–
संजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित किया जाएगा। छात्रों के अंकों के प्रतिशत के आधार पर चयन किया जाएगा, और चयनित विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से विशेष स्कॉलरशिप सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह परीक्षा सीबीएसई छात्रों के लिए आयोजित की गई है, जबकि अगले माह से बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए भी इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
ग्रामीण छात्रों को भी जोड़ने की योजना–
आकाश इंस्टीट्यूट की योजना भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को भी इस प्रतियोगिता से जोड़ने की है ताकि उन्हें भी उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकें। इस अवसर पर संस्था के रोहन सिंह और अभिषेक कुमार मौजूद रहे।
विद्यालय प्रशासन ने की पहल की सराहना–
सेंट माइकल इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, निदेशक अजीत कुमार सिंह और प्राचार्य सत्यजीत मुरारी दास ने अतिथियों का स्वागत किया और इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएँ न केवल छात्रों के बौद्धिक विकास में सहायक हैं, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी मजबूत करती हैं।
अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ आयोजन–
परीक्षा के दौरान सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रहीं। छात्रों में परीक्षा को लेकर उत्साह झलक रहा था। अभिभावकों ने भी इस प्रतियोगिता को बच्चों की प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर बताया।
फोटो – रक्सौल में आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में शामिल छात्र–छात्राएँ
Motihari | Raxaul | 450 students participated in the Aakash Institute scholarship examination in Raxaul.