मोतिहारी। छठ पर्व के पावन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी के सदस्यों द्वारा छतौनी चौक पर 101 छठ ब्रतियों को पूजा सामग्री का वितरण किया गया। इस आयोजन में ब्रतियों को साड़ी, सुप, नारियल और बिंदी दी गई। क्लब के जोनल चेयरमैन एवं हिंदुस्तान (एचटी मीडिया) के स्थानीय प्रबंधक ला. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि छठ ब्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण में क्लब के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
क्लब अध्यक्ष त्रिलोक कुमार ने बताया कि इस आयोजन में विशाल जायसवाल का विशेष योगदान रहा, जिनकी सहायता से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अमरनाथ साहू, जोन चेयरमैन सुजीत कुमार सिंह, अंगद सिंह, डॉक्टर के. आलम, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार आर्य, उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, मोहम्मद मुस्तफा, दिवाकर जायसवाल, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. सुशील गुप्ता, निशा गुप्ता, सुरेश गुप्ता, गौरव कुमार समेत अन्य सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।
On the occasion of Chhath Puja, Lions Club of Motihari distributed puja materials to 101 devotees. Photo- DeshVani